Ad image

बरही विधायक ने सदन में बरही के विभिन्न सड़कों की जर्जर स्थिति को लेकर उठाया मुद्दा, मंत्री ने दिया आंशिक स्वीकारात्मक जवाब

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

बरही विधायक ने सदन में बरही के विभिन्न सड़कों की जर्जर स्थिति को लेकर उठाया मुद्दा, मंत्री ने दिया आंशिक स्वीकारात्मक जवाब

संवाददाता : बरही

झारखंड विधानसभा में बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से बरही प्रखंड की कई सड़कों की जर्जर स्थिति का मुद्दा उठाया। विधायक ने कहा कि अलगडीहा मोड़ से बैरीसाल नया पुल तक, आरईओ रोड तिलैया बस्ती खेल मैदान से धोबिया पहरी सीमा तक, बरियठ्ठा से चतरो तक, पाँच माइल से जतराटांड़ तक और गौरियाकरमा हाई स्कूल से निचितपुर तक की सड़कें खस्ता हाल में हैं, जिससे आम लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कत हो रही है। विधायक ने सरकार से सवाल किया कि क्या इन सड़कों के जीर्णोद्धार का कार्य चालू वित्तीय वर्ष में किया जाएगा?

इस पर ग्रामीण कार्य विभाग की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि प्रश्नाधीन सड़कों की स्थिति आंशिक रूप से स्वीकारात्मक है और मरम्मति नहीं होने के कारण लोगों को असुविधा से इंकार नहीं किया जा सकता। मंत्री द्वारा सदन में दिए गए मुख्य बिंदु में आरईओ रोड (तिलैया बस्ती खेल मैदान से धोबिया पहरी सीमा तक) सड़क को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है, निविदा की प्रक्रिया जारी है। पाँच माइल से जतरा टॉड तक सड़क की विशेष मरम्मति के लिए एनएच-33 पाँच माइल से जतरा मेला तक (लंबाई 3.700 किमी) के नाम से स्वीकृति प्रदान की गई है। बरसात के बाद इसका काम शुरू कर लिया जाएगा। गौरिया करमा हाई स्कूल से निचितपुर तक सड़क का निर्माण जिला परिषद, हजारीबाग द्वारा डीएमएफटी मद से कराया गया है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पिछले पाँच वर्षों एवं उससे पूर्व निर्मित क्षतिग्रस्त पथों के सुदृढ़ीकरण के लिए विशेष योजना चलाई गई है। मंत्री ने आश्वासन दिया कि बजटीय उपबंध के आलोक में शेष प्रश्नाधीन सड़कों के जीर्णोद्धार और निर्माण कार्य पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *