सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मदद के लिए परिजनों ने की मदद की अपील
संवाददाता : बरही
बरही प्रखंड अंतर्गत पंचमाधव गांव के निवासी लोकनाथ यादव पिता सुरेंद्र यादव रविवार रात एक भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। यह हादसा मोटरसाइकिल चलाने के दौरान सड़क पर बने गड्ढे के कारण हुआ, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं। वर्तमान में उनका इलाज रांची स्थित पल्स हॉस्पिटल में चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया है कि उनका उपचार लंबा और जटिल है, जिसके लिए लाखों रुपये की आवश्यकता होगी। इतनी बड़ी आर्थिक राशि वहन करना उनके परिवार के लिए अत्यंत कठिन साबित हो रहा है। इसी बीच ग्रामीणों और शुभचिंतकों ने समाज से आगे बढ़कर मदद करने की अपील की है। अकाउंट नंबर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया विक्की यादव खाता संख्या 20310400281, आईएफसीसी -SBIN0003150 एवं फोन पे नंबर 9131711885 शेयर कर मदद की अपील की है। परिजनों एवं शुभचिंतकों का कहना है कि छोटी से छोटी आर्थिक सहायता भी उनके जीवन को बचाने में अमूल्य योगदान दे सकती है।