स्टाफ, नर्स, एएनएम, पैरामेडिकल कर्मचारियों की नियुक्ति का मामला टाइगर जयराम महतो ने मानसून सत्र में उठाया गया
मो. शाहीद
रामगढ़ : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष रवि कुमार महतो ने कहा कि मानसून सत्र में पार्टी सुप्रीमो सह डूमरी विधायक टाइगर जयराम महतो का एक बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न राज्य के स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सदन में हंगामे के कारण जयराम महतो का प्रश्न पर चर्चा नहीं हो पायी। सरकार को बताया था कि राज्य में चिकित्सक, नर्स, एएनएम और पैरा मेडिकल कर्मी के 50/60 प्रतिशत पद रिक्त हैं ।सरकार का जवाब भी आया व टाइगर जयराम महतो के सूचना को स्वीकार भी किया गया। अब इसे झारखंडियों का दुर्भाग्य कहें या पिछले और वर्तमान सरकारों की नाकामी। उत्तर के क्रम संख्या 01 में बताया गया है कि चिकित्सक के 1106 पद रिक्त हैं।
चिकित्सक से संबंधित उत्तर के क्रम संख्या 4 में बताया गया है कि रिक्त पदो पर नियुक्ति हेतु सरकार कारवाई कर रही है, जबकि स्पष्ट बताना चाहिए था कि ये नियुक्ति कब तक हो जाएगी ? लेकिन वही रटा रटाया जवाब. पता नहीं विभाग के सचिव और मंत्री इन जवाबों पर हस्ताक्षर करने से पहले पढ़ते भी हैं या नहीं ? उत्तर के क्रम संख्या 2,3, 5 में वर्णित है कि जेएसएससी द्वारा नियुक्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि सरकार स्टाफ नर्स, एएनएम, पैरामेडिकल कर्मचारी की नियुक्ति कब तक करेगी ? सरकार चिकित्सा जैसे विषय पर गंभीर क्यो नहीं है ? क्या मरीज को ये बोलकर स्वस्थ किया जा सकता है कि चिकित्सक, नर्स, एएनएम, पैरामेडिकल स्टाफ नहीं है. जब बहाली हो जाएगा तब इलाज करेंगे।