WhatsApp Group Join Now
मंत्री को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार
गिरिडीह
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को 24 घंटे के भीतर बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने दबोच लिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान अंकित कुमार मिश्रा (21 वर्ष), पिता – अरुण मिश्रा, निवासी राजेंद्र नगर, गिरिडीह के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे पटना से गिरफ्तार किया और उसके पास से मोबाइल फोन और पेन ड्राइव बरामद की।
फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, ताकि धमकी के पीछे की वजह और संभावित साजिश का खुलासा किया जा सके। इस घटना के बाद मंत्रियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।