Ad image

भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल बने IMF के कार्यकारी निदेशक

2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

 

नई दिल्ली-
सेन्ट्रल डेस्क-

भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में माने जा रहे कदम के तहत भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार ने उनकी नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी है। यह कार्यकाल तीन वर्षों के लिए होगा, जिसके दौरान डॉ. पटेल वैश्विक आर्थिक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।डॉ. उर्जित पटेल ने वर्ष 2016 में आरबीआई के 24वें गवर्नर के रूप में कार्यभार संभाला था। उनके कार्यकाल के दौरान ही देश में नोटबंदी का ऐतिहासिक निर्णय लागू हुआ, जिसने भारतीय अर्थव्यवस्था और वित्तीय व्यवस्था पर गहरा प्रभाव डाला। यह निर्णय उर्जित पटेल की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशों पर आधारित था। हालांकि दिसंबर 2018 में उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया था। वे 1992 के बाद सबसे कम कार्यकाल वाले आरबीआई गवर्नर रहे। महंगाई नियंत्रण के क्षेत्र में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा। उन्होंने मुद्रास्फीति लक्ष्य को 4 प्रतिशत पर तय करने का प्रस्ताव दिया था, जिसे बाद में औपचारिक रूप से अपनाया गया। यह नीति भारतीय मौद्रिक ढांचे को नई दिशा देने वाली साबित हुई।

WhatsApp Image 2025 08 29 at 11.18.43 e07f3611

आरबीआई गवर्नर बनने से पूर्व डॉ. पटेल डिप्टी गवर्नर के पद पर रहे, जहां उन्होंने मौद्रिक नीति, आर्थिक अनुसंधान, सांख्यिकी, सूचना प्रबंधन और संचार जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाली। उनका अंतरराष्ट्रीय अनुभव भी व्यापक रहा है। 1990 के दशक में उन्होंने वाशिंगटन डीसी और नई दिल्ली में IMF प्रतिनिधि के रूप में सेवाएं दीं। इसके अलावा 1998 से 2001 तक वे वित्त मंत्रालय में सलाहकार भी रहे।कॉरपोरेट क्षेत्र में भी उनका अनुभव महत्वपूर्ण है। वे रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईडीएफसी लिमिटेड, एमसीएक्स और गुजरात राज्य पेट्रोलियम निगम जैसी कंपनियों में अहम पदों पर कार्य कर चुके हैं। शैक्षणिक पृष्ठभूमि की बात करें तो डॉ. पटेल येल विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से एम.फिल और लंदन विश्वविद्यालय से बी.एससी. की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं।

Share This Article
राज्य प्रमुख
Follow:
हंसराज चौरसिया स्वतंत्र स्तंभकार और पत्रकार हैं, जो 2017 से सक्रिय रूप से पत्रकारिता में कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी शुरुआत स्वतंत्र प्रभात से की और वर्तमान में झारखंड दर्शन, खबर मन्त्र, स्वतंत्र प्रभात, अमर भास्कर, झारखंड न्यूज़24 और क्राफ्ट समाचार में स्वतंत्र लेखन कर रहे हैं। साथ ही झारखंड न्यूज़24 में राज्य प्रमुख की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। रांची विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में स्नातकोत्तर (2024–26) कर रहे हंसराज का मानना है कि पत्रकारिता केवल पेशा नहीं, बल्कि समाज की आवाज़ को व्यवस्था तक पहुंचाने का सार्वजनिक दायित्व है। उन्होंने राजनीतिक संवाद और मीडिया प्रचार में भी अनुभव हासिल किया है। हजारीबाग ज़िले के बरगड्डा गाँव से आने वाले हंसराज वर्तमान में रांची में रहते हैं और लगातार सामाजिक न्याय, लोकतांत्रिक विमर्श और जन मुद्दों पर लिख रहे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *