ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल प्रतियोगिता आयोजित, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है : पंचम कुमार पाण्डेय
चौपारण
ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल चपरीकला पांडेयबारा में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर नर्सरी से लेकर छठी कक्षा तक के बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बालक एवं बालिकाओं के बीच अलग-अलग कक्षाओं के आधार पर प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में नर्सरी वर्ग से बालको में सागर कुमार प्रथम, मो हमजा द्वितीय, पीयूष कुमार तृतीय, बालिकाओ में परिधि कुमारी प्रथम, सिदरा परवीन द्वितीय, मिरब खातून तृतीय स्थान पर रहीं। एलकेजी वर्ग से बालको में सलोक कुमार प्रथम, आशीष कुमार द्वितीय, रवि कुमार तृतीय, बालिकाओ में स्वाति कुमारी प्रथम, अनुष्का कुमारी द्वितीय, परी कुमारी तृतीय स्थान पर रही। यूकेजी वर्ग में बालको में मो. साहिल प्रथम, मो. ओवैस द्वितीय, शिव कुमार तृतीय स्थान पर रहे। बालिकाओ में समा परवीन प्रथम, मिस्टी कुमारी द्वितीय, एलिजा परवीन तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा पहली एवं दूसरी से बालको में वसफ खान, प्रथम, प्रिंस पाण्डेय द्वितीय, आदर्श कुमार तृतीय स्थान पर रहे। बालिकाओ में मीनाक्षी कुमारी प्रथम, मानसी कुमारी द्वितीय, आरफा एवं ममता कुमारी संयुक्त तृतीय पर रही। कक्षा तीसरी एवं चौथी से बालको में पीयूष कुमार प्रथम, शिवम कुमार द्वितीय, शुभम कुमार तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा पाँचवीं एवं छठी से बालको में पीयूष कुमार प्रथम, हर्ष कुमार द्वितीय, विक्रम कुमार तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालिकाओ में सादिया परवीन प्रथम, साईना परवीन द्वितीय, आराध्या कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं।
प्रतियोगिता में सफल छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। निदेशक पंचम कुमार पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस हमें यह संदेश देता है कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ने की जरूरत है, क्योंकि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। विद्यालय हमेशा ऐसे आयोजनों के माध्यम से बच्चों को प्रोत्साहित करता रहेगा। इस अवसर पर शिक्षको में धनंजय कुमार, रोशन कुमार, प्रीति कुमारी, सुहानी कुमारी, अंजली सिंह, पूजा सिंह, तनु कुमारी, शम्मा परवीन, श्वेता पांडेय, रसिक सिंह सहित अन्य उपस्थित रहें।