नई दिल्ली-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त महीने के आखिरी रविवार को 125वें एपिसोड में देशवासियों से संवाद किया। इस बार उन्होंने मॉनसून के दौरान आई प्राकृतिक आपदाओं और देश में हो रहे सकारात्मक बदलावों पर विशेष ध्यान दिया। पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हाल ही में हुए डे-नाइट क्रिकेट मैच का जिक्र करते हुए इसे बदलते भारत का प्रतीक बताया। यह मैच रॉयल प्रीमियर लीग का हिस्सा था, जिसमें जम्मू-कश्मीर की विभिन्न टीमें भाग ले रही थीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले इस तरह के आयोजन असंभव लगते थे, लेकिन अब देश तेजी से बदल रहा है और नए अवसरों के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने मॉनसून के दौरान आई बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाओं का विवरण देते हुए कहा कि कई घर जलमग्न हो गए, खेत तबाह हो गए और कई परिवारों की जीवनयात्रा संकट में पड़ गई। प्रधानमंत्री ने प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया, उनके दुःख को हम सभी साझा करते हैं। पीएम मोदी ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों की सराहना की, जिन्होंने तकनीक और आधुनिक साधनों जैसे थर्मल कैमरा, लाइव डिटेक्टर, खोजी कुत्ते और ड्रोन सर्विलांस का उपयोग करते हुए राहत कार्यों में तेजी लाई। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टरों से राहत सामग्री वितरित की गई और घायलों को एयरलिफ्ट किया गया। स्थानीय लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर और प्रशासन सभी ने मिलकर संकट के समय हर संभव मदद की। प्रधानमंत्री ने ऐसे हर नागरिक का हृदय से धन्यवाद किया, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में मानवता को प्राथमिकता दी।खेलों की उपलब्धियों पर बात करते हुए पीएम मोदी ने देश के पहले खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल’ का उदाहरण दिया, जो श्रीनगर की डल झील में आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में जल खेलों को बढ़ावा देना और युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह जगाना है। इसमें पूरे भारत से 800 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया और महिला एथलीटों की भागीदारी पुरुषों के लगभग बराबर रही। उन्होंने मध्य प्रदेश को सबसे अधिक पदक जीतने पर बधाई दी, उसके बाद हरियाणा और ओडिशा का स्थान रहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के समय एकजुटता, सहानुभूति और मानवता की भावना ही देश की असली ताकत है। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि संकट की इन घड़ियों में मदद के लिए हर कोई आगे आए और बदलाव की इस दिशा में मिलकर काम करे।