पटना-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के विरोध में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 4 सितंबर को बिहार बंद का ऐलान किया है। बंद सुबह 7 बजे से 12 बजे तक रहेगा, जबकि रेल और आपात सेवाएं जारी रहेंगी। बीजेपी, जेडीयू, लोजपा (आर), हम और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेताओं ने महागठबंधन पर पीएम मोदी की मां का अपमान करने का आरोप लगाया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इसे लोकतंत्र कलंकित करने वाला करार दिया। जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन नेताओं में अहंकार है और उन्होंने अभी तक माफी नहीं मांगी। प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा कि भारत की धरती ने मां का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं किया। दरभंगा में कांग्रेस के मंच से अभद्र भाषा इस्तेमाल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। NDA नेताओं ने जनता से बंद में शामिल होने की अपील की है।