रांची-
झारखंड हाईकोर्ट की ओर से आयोजित वरीय न्यायिक सेवा परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी हुआ। इसमें गोड्डा जिले के दिग्घी गांव के दीपक कुमार को राज्य में दूसरी रैंक के साथ जिला जज के पद के लिए चयनित किया गया। कुल आठ न्यायिक अधिकारियों का चयन हुआ, जिसमें दीपक कुमार झारखंड राज्य के एकमात्र चयनित जज हैं। दीपक कुमार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिग्घी मध्य विद्यालय से शुरू की और 1995 में देवघर हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की। इसके बाद उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से स्नातक और दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी व एलएलएम की डिग्री हासिल की। 2011 में वे दिल्ली कोर्ट में एपीपी बने और बाद में अतिरिक्त लोक अभियोजक के पद पर प्रमोट हुए। स्वजनों ने दीपक कुमार की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया। गोड्डा के डाक बंगला रोड, प्रोफेसर कालोनी स्थित उनके परिवार ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।