डुमरी-
सेन्ट्रल डेस्क
पंचायत सहायक संघ की ओर से डुमरी विधायक जयराम महतो को एक मांग पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर संघ के पूर्व प्रदेश महासचिव हेमंत पाण्डेय ने विधायक से उनके पैतृक आवास पर मुलाकात कर पंचायत सहायकों की समस्याओं से अवगत कराया।हेमंत पाण्डेय ने कहा कि पंचायत सहायकों की लंबे समय से लंबित समस्याओं के समाधान को लेकर यह मांग पत्र सौंपा गया है। उन्होंने कहा, हम आपसे बहुत उम्मीदों के साथ मिले हैं। पंचायत सहायक महासंघ को भरोसा है कि आप हमारी आवाज़ को सरकार तक पहुंचाएंगे। संघ की ओर से नियुक्ति के स्थायीकरण, मानदेय में वृद्धि, सेवा सुरक्षा, पेंशन जैसी सुविधाओं सहित कई अहम मुद्दों पर विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया गया।विधायक जयराम महतो ने पंचायत सहायकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि उनकी मांगें पूरी तरह जायज हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि इन मुद्दों को विभागीय मंत्री और संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। महतो ने कहा, आपके दर्द और संघर्ष को मैं भली-भांति समझ सकता हूं। आपकी मांगों को आगामी विधानसभा सत्र में उठाने का प्रयास करूंगा। आप संघर्ष जारी रखिए, मैं हर वक्त आपके साथ हूं। इस मुलाकात के बाद पंचायत सहायकों में नई उम्मीद जगी है कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द ही निकलेगा।