बरही-
शिक्षक दिवस के अवसर पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल बुंडू एवं सरस्वती विद्यापीठ कोचिंग सेंटर बरही के विज्ञान शिक्षक आलोक कुमार बरनवाल ने कहा कि शिक्षा ही मानव जीवन को प्रकाशमय बनाती है और शिक्षक उस दीपक के समान हैं जो स्वयं जलकर दूसरों का जीवन आलोकित करते हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि उन्होंने शिक्षा को समाज सेवा और चरित्र निर्माण का माध्यम बताया था। आज के समय में भी शिक्षक का कार्य केवल पढ़ाना भर नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को जीवन की सही दिशा देना और उनमें राष्ट्र निर्माण की भावना विकसित करना है। श्री बरनवाल ने कहा कि शिक्षक और विद्यार्थी का संबंध गुरु-शिष्य परंपरा का प्रतीक है, जिसमें गुरु केवल ज्ञान ही नहीं बल्कि संस्कार भी प्रदान करता है। विद्यार्थियों का दायित्व है कि वे अपने गुरुजनों का सदैव सम्मान करें और उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज और देश का नाम रोशन करें।