ग्रामीणों और समाजसेवियों ने दिखाया सहयोग का जज्बा
बरही-
बरही थाना क्षेत्र के पंचमाधव स्थित गडलाही मोड़ पर शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में 38 वर्षीय विनोद बेसरा पिता पेंडो मांझी निवासी डुमरिया टांड घंधरी, बरकट्ठा अपनी बाइक से गुजर रहे थे। इस दौरान उनका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर रखे डिवाइडर से टकरा गया और वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। घटना की जानकारी सबसे पहले पास की दुकान पर काम कर रहे सुरेश रविदास को हुई। उन्होंने तुरंत सिकंदर कुमार और आसपास के ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल युवक को उठाकर एंबुलेंस के माध्यम से बरही अस्पताल भेजा। सिकंदर कुमार भी तुरंत अस्पताल पहुंचे और घायल के लिए प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा हेतु विनोद बेसरा को हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस दौरान समाजसेवी पूरन राम, सुरेश रविदास, राजेंद्र भारती, राजेश ठाकुर, बिनोद पंडित, तुलसी राम, मो. मोजाहिद और बाहदुर साव सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने मिलकर घायल को अस्पताल पहुंचाने में सहयोग की मिसाल पेश की।