रांची-
उत्कर्ष तिवारी
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) ने अपनी पूर्व प्रत्याशी निशा भगत पर बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी ने उन्हें सभी पदों और जिम्मेदारियों से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया है, साथ ही 6 साल तक किसी भी संगठनात्मक गतिविधि में भागीदारी पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम कुमार महतो ने आदेश जारी करते हुए कहा कि JLKM का उद्देश्य समाज के हर वर्ग, लिंग, धर्म और जाति के सम्मान व समानता की रक्षा करना है। ऐसे में किसी भी प्रकार का भड़काऊ, असत्य या आपत्तिजनक बयान पार्टी की विचारधारा और अनुशासन के खिलाफ है। हाल ही में निशा भगत द्वारा कुड़मी समुदाय पर दिए गए बयान को पार्टी ने असत्य एवं असंवेदनशील करार दिया।
इसे सामाजिक सौहार्द्र को ठेस पहुँचाने वाला बताते हुए अनुशासन समिति ने सख्त रुख अपनाया। पार्टी का कहना है कि सामाजिक एकता और भाईचारे को नुकसान पहुँचाने वाले तत्वों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आदेश की प्रति जिला और प्रखंड पदाधिकारियों को भी भेज दी गई है।