रामगढ़ : झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान आज व्यवहार न्यायालय रामगढ़ के दौरे पर आए जिस दौरान जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ का एक प्रतिनिधिमंडल संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल की अध्यक्षता में उनसे मुलाकात कर उनको बुके देकर स्वागत किया गया साथ ही जिला अधिवक्ता संघ की ओर से पांच सूत्री मांग पत्र उनको समर्पित किया गया जिसमें मुख्य रूप से अधिवक्ताओं को बैठने के लिए जी प्लस 4 बिल्डिंग का निर्माण एवं जो पार्किंग अधिवक्ता संघ के लिए बन कर तैयार हैं उसको अधिवक्ता संघ को सुपुर्द करना था इस संबंध में बातचीत के दौरान माननीय न्यायमूर्ति ने यह आश्वस्त किया कि जल्द ही इस पर जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी इस अवसर पर संघ के महासचिव सीताराम ने कहा कि संघ के द्वारा पिछले कई वर्षों से प्रशासनिक स्थल पर न्यायिक स्तर पर प्रयास किया जा रहा है कि संघ की अधिवक्ताओं को बैठने के लिए जी प्लस 4 बिल्डिंग का निर्माण हो सके। प्रतिनिधिमंडल में संघ की उपाध्यक्ष ऋषि महतो कोषाध्यक्ष हरखनाथ महतो कार्यकारिणी सदस्य सुबोध पांडे उपस्थित थे।