बोकारो-
पप्पू वर्मा
डीएवी सेक्टर-4 में मंगलवार को सीबीएसई, सीओई पटना के तत्वावधान में एक दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षा और शिक्षण प्रक्रिया को और अधिक सुगम, ग्रहणशील एवं उपयोगी बनाना था। कार्यशाला का विषय था Educating Parent About Education। इसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल बोकारो की वाइस प्रिंसिपल राखी बनर्जी और एमजीएम स्कूल बोकारो की शिक्षिका पूजा सिंह शामिल हुईं। उनकी प्रस्तुति कौशल और अंतर-क्रियात्मक शैली ने कार्यशाला को अत्यंत प्रभावी, रोचक और सार्थक बनाया। रिसोर्स पर्सन्स ने शिक्षकों को कई व्यवहारिक, मूल्यवान और कार्यात्मक जानकारियाँ, सुझाव, विधियाँ एवं पद्धतियाँ प्रदान कीं, जिनसे शिक्षण गुणवत्ता को और अधिक परिष्कृत किया जा सके। विद्यालय के प्राचार्य एस.के. मिश्रा ने कहा कि अभिभावकों को शिक्षित करना और उन्हें शिक्षण प्रणाली में हो रहे संशोधनों से परिचित कराना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। लेकिन डीएवी के शिक्षक सदैव जन-जागरण की इस प्रक्रिया में सजग और सक्रिय रहते हैं। उन्होंने रिसोर्स पर्सन राखी बनर्जी और पूजा सिंह को सफल कार्यशाला के आयोजन हेतु धन्यवाद देते हुए शिक्षकों से आग्रह किया कि वे प्रशिक्षण से प्राप्त पद्धतियों को अपनी कार्यशैली में अपनाएँ।

