Ad image

डीएवी सेक्टर-4 में क्षमता संवर्धन कार्यशाला संपन्न, शिक्षण प्रक्रिया में अभिभावक शिक्षण की प्रासंगिकता पर हुई चर्चा

हंसराज चौरसिया
1 Min Read
WhatsApp Group Join Now

बोकारो-
पप्पू वर्मा

डीएवी सेक्टर-4 में मंगलवार को सीबीएसई, सीओई पटना के तत्वावधान में एक दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षा और शिक्षण प्रक्रिया को और अधिक सुगम, ग्रहणशील एवं उपयोगी बनाना था। कार्यशाला का विषय था Educating Parent About Education। इसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल बोकारो की वाइस प्रिंसिपल राखी बनर्जी और एमजीएम स्कूल बोकारो की शिक्षिका पूजा सिंह शामिल हुईं। उनकी प्रस्तुति कौशल और अंतर-क्रियात्मक शैली ने कार्यशाला को अत्यंत प्रभावी, रोचक और सार्थक बनाया। रिसोर्स पर्सन्स ने शिक्षकों को कई व्यवहारिक, मूल्यवान और कार्यात्मक जानकारियाँ, सुझाव, विधियाँ एवं पद्धतियाँ प्रदान कीं, जिनसे शिक्षण गुणवत्ता को और अधिक परिष्कृत किया जा सके। विद्यालय के प्राचार्य एस.के. मिश्रा ने कहा कि अभिभावकों को शिक्षित करना और उन्हें शिक्षण प्रणाली में हो रहे संशोधनों से परिचित कराना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। लेकिन डीएवी के शिक्षक सदैव जन-जागरण की इस प्रक्रिया में सजग और सक्रिय रहते हैं। उन्होंने रिसोर्स पर्सन राखी बनर्जी और पूजा सिंह को सफल कार्यशाला के आयोजन हेतु धन्यवाद देते हुए शिक्षकों से आग्रह किया कि वे प्रशिक्षण से प्राप्त पद्धतियों को अपनी कार्यशैली में अपनाएँ।

- Advertisement -
Share This Article
राज्य प्रमुख
Follow:
हंसराज चौरसिया स्वतंत्र स्तंभकार और पत्रकार हैं, जो 2017 से सक्रिय रूप से पत्रकारिता में कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी शुरुआत स्वतंत्र प्रभात से की और वर्तमान में झारखंड दर्शन, खबर मन्त्र, स्वतंत्र प्रभात, अमर भास्कर, झारखंड न्यूज़24 और क्राफ्ट समाचार में स्वतंत्र लेखन कर रहे हैं। साथ ही झारखंड न्यूज़24 में राज्य प्रमुख की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। रांची विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में स्नातकोत्तर (2024–26) कर रहे हंसराज का मानना है कि पत्रकारिता केवल पेशा नहीं, बल्कि समाज की आवाज़ को व्यवस्था तक पहुंचाने का सार्वजनिक दायित्व है। उन्होंने राजनीतिक संवाद और मीडिया प्रचार में भी अनुभव हासिल किया है। हजारीबाग ज़िले के बरगड्डा गाँव से आने वाले हंसराज वर्तमान में रांची में रहते हैं और लगातार सामाजिक न्याय, लोकतांत्रिक विमर्श और जन मुद्दों पर लिख रहे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *