ईको क्लब के नेतृत्व में छात्रों ने निकाली रैली, लोगों को किया जागरूक
कसमार-
पप्पू वर्मा
पीएम श्री एसएस +2 उच्च विद्यालय कसमार में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत ईको क्लब के नेतृत्व में सामुदायिक स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों और समुदाय के लोगों के साथ मिलकर मंजूरा–कसमार मुख्य मार्ग पर स्वच्छता रैली निकाली और साफ-सफाई भी की। रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करना और लोगों को बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक करना था। छात्र-छात्राओं ने राहगीरों और दुकानदारों से अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापक फारुक अंसारी, महाकांत झा, डॉ. अवनीश कुमार झा, धनंजय कुमार, खुर्शीद रजा, परमेश्वर बेसरा, अमित कुमार, डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह, मेहताब खातून, नितेश कुमार प्रजापति, अमित कुमार जायसवाल समेत बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र-छात्राएं, दुकानदार और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

