रांची-
झारखंड में दुर्गा पूजा और दशहरा के दौरान शांति भंग करने वालों के लिए अब कोई जगह नहीं। डीजीपी अनुराग गुप्ता के आदेश पर राज्यभर में 4000 ऐसे शरारती तत्वों की पहचान की गई है, जो पहले किसी न किसी उपद्रव या अपराध में शामिल पाए गए थे। इन सभी को 107 नोटिस भेजकर चेतावनी दी गई है।
डीजीपी ने साफ कहा
जो लोग आदतन माहौल खराब करते हैं, उन्हें जेल में रहना पड़ेगा। हम किसी भी उपद्रव को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
राज्यभर के एसएसपी/एसपी और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पूर्व अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखें। साथ ही छेड़खानी और अन्य शरारती गतिविधियों में शामिल लोगों की भी सूची तैयार की जाएगी और उन्हें नोटिस भेजा जाएगा।
त्योहारों के दौरान पुलिस पीसीआर, हाईवे पेट्रोल और मोटरसाइकिल दस्तों के साथ विशेष गश्त करेगी। पूरे राज्य को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जोन में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। हर सेक्टर की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर और डीएसपी को दी गई है, जबकि जिले के एसएसपी/एसपी खुद निगरानी करेंगे।
पुलिस का यह कदम त्योहारों में उपद्रवियों पर शिकंजा कसने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

