WhatsApp Group Join Now
रांची-
रांची प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मीडिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में बेतला की टीम ने राजमहल को 2-0 से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की। खेल का शुभारंभ राज्य खेलकूद मंत्री सुदिव्य कुमार ने किया।
नूतन तिर्की और शंकर ठाकुर के गोल बेतला को जीत दिलाने में अहम रहे। शंकर को मैन ऑफ द मैच, नूतन को मैन ऑफ द सीरीज और गोल्डन बूट मिला। प्रतियोगिता ने पत्रकारों की खेल भावना और टीम वर्क का शानदार उदाहरण पेश किया।

