Ad image

जामताड़ा में रेल रोको आंदोलन रहा प्रभावी, स्टेशन पर कई ट्रेनें रही खड़ी

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

जामताड़ा में रेल रोको आंदोलन रहा प्रभावी, स्टेशन पर कई ट्रेनें रही खड़ी

झारखंड न्यूज़ 24
जामताड़ा
मनीष बरणवाल

राज्यव्यापी आंदोलन “रेल रोका, डहर छेका” के तहत शनिवार को जामताड़ा में कुर्मी समाज के लोगों ने दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग को जाम कर दिया। आंदोलनकारी बड़ी संख्या में बेवा फाटक के पास रेल ट्रैक पर उतर आए और लंबे समय तक ट्रेन परिचालन बाधित रखा।

- Advertisement -

इस दौरान राजधानी एक्सप्रेस, अनन्या एक्सप्रेस और कई अन्य लंबी दूरी की ट्रेनें बीच रास्ते में खड़ी हो गईं। जामताड़ा स्टेशन पर मालगाड़ी समेत कई ट्रेनें घंटों रुकी रहीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि जब तक उन्हें अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने का ठोस आश्वासन नहीं मिलेगा, तब तक वे ट्रैक से हटने वाले नहीं हैं।
उनका आरोप है कि केंद्र सरकार उनकी मांगों पर लगातार टालमटोल कर रही है।

यही वजह है कि समाज ने रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया था, जिसका असर पूरे इलाके में देखा जा रहा है।स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आरपीएफ, जीआरपी, जिला प्रशासन और भारी संख्या में
पुलिस बल मौके पर डटे रहे। अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लागोरी और प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रशेखर स्वयं स्थिति
पर नजर रखे हुए थे। काफी मशक्कत के बाद प्रशासन ने आंदोलनकारियों को ट्रैक
से हटाया, लेकिन वे मुख्य सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *