रघुनाथपुरम में बिजली एक सप्ताह से नहीं रहने के कारण लोगो परेशान
बोकारो पप्पू वर्मा
पेटरवार प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथ पुरम में बिजली करीब एक सप्ताह से नहीं रहने के कारण लोगो काफी परेशान हैं। वही बताया गया की 100 के बी के ट्रांसफार्मर लगभग एक सप्ताह से खराब पड़ी हुई हैं जिसकी शिकायत स्थानीय लोगो के द्वारा पूर्व विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो को जानकारी दी। वहीं उन्होंने बिजली विभाग के पदाधिकारियों को जानकारी दी गई कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के द्वारा 100 केबीके ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराकर लगाया गया। वहीं फॉल्ट होने के कारण सुचारू रूप से बिजली नहीं दे पा रही है।
वहीं लोगो गर्मी के साथ साथ बच्चों की पढ़ाई और घरेलू अन्य समस्याओं से परेशान हैं। जबकि लोगो ने बताया की अनुबंध पर काम कर रहे कर्मचारी भी हड़ताल पर चले गये हैं। जिससे लोगो की परेशानी और भी बढ़ गई हैं। वहीं स्थानीय लोगो का कहना हैं की बार बार बिजली की समस्या यहाँ रहती कभी तार गिर जाता हैं तो कभी फ्यूज उड़ जाता हैं तो कभी ट्रांसफार्मर ही जल जाता हैं घरों की संख्या के अनुसार लोड ज्यादा रहता हैं। जबकि यहां की लोगो का कहना हैं की बार बार चन्दा देकर भी इस ट्रांसफार्मर की मरमत कराई गई हैं। फिर भी समस्या ज्यों का त्यों बना हुआ हैं। रघुनतपुरम के युवा कमेटी दिन रात एक करके बिजली की समस्या को सुधार ने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

