Ad image

सीसीएल रजरप्पा ने राजभाषा माह एवं सतर्कता जागरूकता अभियान के अवसर पर कवि सम्मेलन का किया आयोजन।

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

सीसीएल रजरप्पा ने राजभाषा माह एवं सतर्कता जागरूकता अभियान के अवसर पर कवि सम्मेलन का किया आयोजन।

रामगढ़ 
मो. शाहीद

सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, रजरप्पा क्षेत्र में राजभाषा माह 2025 एवं सतर्कता जागरूकता अभियान 2025 के अंतर्गत ऑफिसर्स क्लब, रजरप्पा क्षेत्र में कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक, रजरप्पा कल्याणजी प्रसाद उपस्थित हुए।इस दौरान आमंत्रित कविगणों ने वीर रस, शृंगार रस, हास्य रस एवं विरह रस से परिपूर्ण रचनाओं की शानदार प्रस्तुति दी। कवियों ने समसामयिक सामाजिक सरोकारों एवं देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कविताओं के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। “ऑपरेशन सिंदूर” जैसे सामयिक एवं राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दों पर भी कविताओं का मंचन हुआ, जिसने श्रोताओं के हृदय को गहराई से स्पर्श किया। कवियों की ओजपूर्ण प्रस्तुतियों ने वातावरण को साहित्यिक और सांस्कृतिक आभा से आलोकित कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित श्रोतागण देर तक कविताओं का रसास्वादन करते रहे और तालियों की गड़गड़ाहट से कवियों का उत्साहवर्धन किया।वही कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी विभागाध्यक्षगण, विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी एवं ट्रेड यूनियन प्रतिनिधिगण बड़ी संख्या में उपस्थित होकर सहभागी बने। विशेष रूप से सद्भावना मंच, चितरपुर से योगेन्द्र उपाध्याय की उपस्थिति रही।कार्यक्रम का सफल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन राजभाषा नोडल अधिकारी आशीष झा द्वारा किया गया।राजभाषा के संवर्धन, साहित्यिक अभिरुचि को बढ़ावा देने तथा सतर्कता के संदेश को व्यापक स्तर पर पहुँचाने हेतु आयोजित यह कवि सम्मेलन अत्यंत सफल और सराहनीय सिद्ध हुआ।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *