छात्रा के निधन पर श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल परिवार ने जताया शोक
संवाददाता : बरही
पिंडारकोन निवासी विनोद साव की नन्ही बेटी और श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 5 की मेधावी छात्रा अंकिता कुमारी नदी में डूबने से असमय निधन हो गई। अंकिता की मृत्यु की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। परिवारजन, मित्रमंडली, और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, स्कूल के शिक्षक–शिक्षिकाएं और सहपाठियों में भी गहरा शोक व्याप्त है। श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल परिवार ने इस अप्रत्याशित दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त की। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि अंकिता न केवल पढ़ाई में अत्यंत होशियार थी, बल्कि अपने अनुशासन, मेहनत और मधुर व्यवहार से सभी का दिल जीत चुकी थी। वह विद्यालय की उन छात्राओं में से थी जिनसे हमेशा अपेक्षाएं जुड़ी रहती थीं। प्रधानाचार्य के. कुमार ने नम आंखों से कहा कि अंकिता की कमी को शब्दों में व्यक्त करना असंभव है। उसने छोटी उम्र में ही अपने संस्कार और मेहनत से उदाहरण प्रस्तुत किया। उसकी अनुपस्थिति स्कूल परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है।
विद्यालय ने घोषणा की कि आने वाले दिनों में अंकिता की स्मृति में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी, ताकि स्कूल समुदाय उसकी यादों को सहेज सके। प्रधानाचार्य ने कहा कि अंकिता की निर्मल मुस्कान, उसका उत्साह और अनुशासन हमारे दिलों में सदैव जीवित रहेगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि उसकी आत्मा को शांति मिले और परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्राप्त हो। स्कूल मैनेजर राकेश कुमार ने भी कहा कि अंकिता का निधन हमारे लिए गहरी क्षति है। वह न केवल होशियार और मेहनती छात्रा थी, बल्कि अपने सहपाठियों और शिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी थी। हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ उसके परिवार के साथ हैं। इस दुखद घड़ी में पूरा क्षेत्र प्रभावित परिवार के साथ खड़ा है। विद्यालय प्रबंधन और स्थानीय लोग ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि अंकिता की आत्मा को शांति मिले और परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्राप्त हो।

