महालया के गीतों से गूंजा क्षेत्र, मां दुर्गा के आगमन का किया गया आह्वान
कलश स्थापना के साथ कल से शारदीय नवरात्रि का होगा शुभारंभ
झारखंड न्यूज 24
बिंदापाथर
प्रियजीप पाण्डेय
शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा की पूजा की तैयारी पूरी हो गई है। कलश स्थापना के साथ सोमवार से शारदीय नवरात्र का अनुष्ठान प्रारंभ होगा। पूजा सामग्री की खरीदारी को ले दुकानों पर भीड़ लगने लगी है। नवरात्र को ले बाजारों में चहल पहल बढ़ गई है। नौ दिनों तक चलने वाले इस नवरात्र में कोई निराहार, तो कोई फलाहार रह दुर्गा की आराधना में लीन रहेंगे। व्रती मां के विभिन्न रूपों की पूजा कर मनोवांछित फल प्राप्ति की कामना करेंगे। कहीं पर या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता तो कहीं पर सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके… का मंत्र व श्लोक गूंजेगा। पहले दिन नवरात्र व्रती मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना करेंगे।
जिसे लेकर क्षेत्र के विभिन्न पूजा स्थलों में सभी प्रकार के आवश्यक तैयारी पुरी कर ली गई है। इस बारे में क्षेत्र के विभिन्न आयोजक कमेटी के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वार भी मां की असीम कृपा से शारदीय नवरात्र उत्सव भक्तिमय माहौल एवं धूमधाम मनाने के लिए तैयारी पूरी की गई है। कहा कि पूजा स्थलों की साफ सफाई व रंग-रोगन का कार्य पूर्ण कर लिया गया। कल यानी सोमवार को कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र अनुष्ठान का शुभारंभ होगा। जिसे लेकर क्षेत्र में भक्ति व उत्साह का माहौल बना हुआ है। वहीं रविवार को महालया के अवसर पर दुर्गा मंदिर में महालया गीत से संपूर्ण क्षेत्र का वातावरण गुंजायमान हो उठा। सुबह 5:00 बजे से ही क्षेत्र में महालया के गीत गुंजना आरंभ हो गया था। जिससे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा। महालय के अवसर पर लोगों ने अपने घरों में एवं मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा कर मां दुर्गा के आगमन का आह्वान किया।

