राज्य सरकार ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर काम कर रही है-मंत्री योगेंद्र प्रसाद
झारखंड न्यूज़ 24 कुलदीप कुमार गोमिया
झारखंड केपेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद पेटरवार प्रखंड अंतर्गत अरजुवा पंचायत के ग्राम मेरुदारु में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में शामिल हुए। इस दौरान मंत्री जी का स्थानीय लोगों और आयोजन समिति के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया। उन्होंने उपस्थित सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और फुटबॉल को किक मारकर फाइनल मुकाबले का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने मैच खेल रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।
मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि खेल जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना, परिश्रम और संघर्ष करने की प्रेरणा देता है। राज्य सरकार ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर काम कर रही है। गांव-गांव में खेल मैदानों का विकास हो रहा है, प्रतियोगिताओं को बढ़ावा दिया जा रहा है और खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि झारखंड की धरती से निकलने वाला हर खिलाड़ी अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर राज्य के साथ साथ पूरे देश का नाम रोशन करे। साथ ही उन्होंने इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई भी दी।

