Ad image

आधुनिक युग में शिक्षक दें बेहतरीन शिक्षा, रचें इतिहास : डॉ अवनीश झा

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

आधुनिक युग में शिक्षक दें बेहतरीन शिक्षा, रचें इतिहास : डॉ अवनीश झा

 

पप्पू वर्मा कसमार बोकारो

- Advertisement -

झारखण्ड +2 शिक्षक संघ, बोकारो के सचिव डॉ अवनीश कुमार झा ने शिक्षकों से अपनी भूमिका पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। डॉ झा ने कहा कि वर्तमान काल में समाज को नियंत्रित करने में शिक्षक अपनी महती भूमिका निभा सकते हैं। डॉ झा के अनुसार शिक्षकों के पास बेहतर तैयारी के बदौलत वर्ग में जादुई माहौल तैयार करने का अभूतपूर्व अवसर होता है। वे विद्यार्थियों को कुशल शिक्षण के बदौलत लक्ष्य प्राप्ति में मददगार साबित होते हैं। समय पालन, कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के बदौलत दुनिया में शिक्षक वे सभी बदलाव लाने में सक्षम हैं,जैसा उन्होंने सपना देखा है। विद्यार्थियों के सकारात्मक पक्षों पर ध्यान केंद्रित करते हुए उन्हें उनकी कमजोरियों से भी अवगत कराना जरूरी है।

शिक्षकों की महती भूमिका के बीच समाज से भी अपेक्षा की जाती है कि वे देश के नौनिहालों के भविष्य निर्माण हेतु समर्पित शिक्षकों को यथोचित सम्मान दें। किसी भी तरह से शिक्षकों का अपमान न किया जाए। सहकर्मी शिक्षक भी अपने – अपने कार्यप्रणाली को लेकर पुनर्विचार करते हुए बेहतर तालमेल के साथ विद्यालय का संचालन करें ताकि सामूहिक रूप से विद्यालय का लक्ष्य प्राप्त किया जाए। इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि एक शिक्षक दूसरे शिक्षक का अनादर न करें। एक- दूसरे का पूरक एवं सहयोगी बन कर शिक्षा रूपी सेवा का बेहतर निर्वहन किया जा सकता है। विभागीय पदाधिकारीगण से भी अपेक्षा की जाती है कि वे समय-समय पर मानसिक एवं बौद्धिक रूप से शिक्षकों की हौसला-अफजाई करते रहें,जिससे शिक्षक सम्मान – भाव से प्रेरित होकर कर्त्तव्य निर्वहन करते रहें तथा नूतन विचारों को आत्मसात कर भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *