बोकारो में विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
पप्पू बर्मा, बोकारो
बोकारो: बालीडीह थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में एक और विवाहिता की संदिग्ध मौत ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। मृतिका की पहचान पूनम मिश्रा के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब सात वर्ष पूर्व मृत्युंजय शर्मा से वैदिक रीति-रिवाज से हुई थी।
मृतिका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा। परिजनों के अनुसार, विवाहिता के साथ आए दिन मारपीट की जाती थी और दो बार उसे गंभीर मारपीट के बाद मायके भेज दिया गया। लगभग छह महीने तक वह मायके में रही, जिसके बाद भाई उसे वापस ससुराल छोड़ आया था।
बताया गया कि दो दिन पूर्व जब मृतिका का भाई मिठाई लेकर ससुराल पहुंचा तो सास ने उसे खरी-खोटी सुनाई और घर से लौटा दिया। इसके कुछ ही दिनों बाद विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए ससुराल पक्ष पर कड़ा आरोप लगाया है और पुलिस प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

