गोमिया प्रखंड केधवैया में अवैध कोयला खदान धसने से मचा हड़कंप, पुलिस ने डोजरिंग कर बंद कराए
झारखंड न्यूज़ 24 कुलदीप कुमार गोमिया
गोमिया प्रखंड अंतर्गत महुआटांड थाना क्षेत्र के धवैया गांव में शनिवार को एक अवैध कोयला खदान धसने की घटना से हड़कंप मच गया। इस हादसे में खदान के आसपास बसे लोगों को काफी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार खदान के धंसने से मनोज महतो का शौचालय, एक मवेशी और एक साइकिल जमीन में समा गई, जबकि कई घरों में दरारें भी आ गई हैं।
घटना की जानकारी मिलने के बाद रविवार को महुआटांड पुलिस हरकत में आई और अवैध खदानों पर डोजरिंग कर सभी अवैध मुहानों को बंद करवा दिया। बताया जा रहा है कि यह खदान पहले से ही बंद थी, लेकिन हालिया बारिश के कारण भूमि धंस गई। धवैया गांव में अवैध कोयले का कारोबार लंबे समय से फल-फूल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में दर्जनों ट्रैक्टरों के माध्यम से प्रतिदिन कोयले की ढुलाई होती है। यही नहीं, जिस स्थान पर खदान धंसी है, वहीं कोयला लोडिंग प्वाइंट भी है। लगातार अवैध खनन से गांव की सड़कें खराब हो गई हैं और लोगों का जीना दूभर हो गया है।
इस संबंध में महुआटांड थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने बताया कि धंसी हुई खदान पूर्व से ही बंद थी और भारी बारिश के कारण यह घटना हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि घटना में किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई है।
वहीं स्थानीय मुखिया तेजलाल महतो ने कहा कि क्षेत्र में अवैध कोयले का कारोबार तेजी से हो रहा है और इससे ग्रामीणों के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि धवैया में रह रहे लोगों को किसी सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित किया जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।
घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि अवैध खनन वर्षों से हो रहा है, लेकिन कार्रवाई नाममात्र ही हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से ठोस कार्रवाई और क्षेत्र को सुरक्षित बनाने की मांग की है।

