डीएवी सेक्टर-4 में बालिकाओं ने प्रस्तुत की नवदुर्गा झांकी
पप्पू वर्मा, बोकारो
बोकारो : डीएवी सेक्टर-4 में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत कलश स्थापना के साथ हुई। इस अवसर पर प्राथमिक पाली की बालिकाओं ने मां दुर्गा के नौ रूपों की भव्य झांकियां प्रस्तुत कीं। देवी स्वरूप में सजी बालिकाओं ने माता के दिव्य व भव्य स्वरूप को मानो सजीव कर दिया।
कक्षा 1/ए की सुधि यादव ने मां शैलपुत्री, 1/बी की प्रियांशी सुमन ने मां ब्रह्मचारिणी, 1/सी की वेदिका सोनी ने मां चंद्रघंटा, 1/डी की सौम्या कुमारी ने मां कुष्मांडा, 2/ए की आरिन ने मां स्कंदमाता, 2/बी की क्षितिजा मुदित ने मां कात्यायनी, 2/सी की पी.भी. अन्नया ने मां कालरात्रि, 2/डी की श्रुति कुमारी ने मां महागौरी और 4/सी की नव्या साहू ने मां सिद्धिदात्री का रूप धारण किया।
प्राचार्य एस.के. मिश्रा ने कहा कि नवरात्र आत्मशक्ति के उत्थान का पर्व है, जिससे जीवन में सकारात्मकता, सामाजिक सौहार्द और आध्यात्मिक शांति का संवर्धन होता है।

