पूजा पंडालों के लिए समर्पित डस्टबिन व विशेष टिप्पर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
साहिबगंज आनंद चौधरी
साहिबगंज :- सोमवार को नगर परिषद साहिबगंज द्वारा नगर क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों में स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विशेष पहल की गई है। वहीं शनिवार को उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा ने पूजा पंडालों के लिए समर्पित डस्टबिन व विशेष टिप्पर वाहनों को समाहरणालय परिसर साहिबगंज से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।वही इस अवसर प्रशासक, नगर परिषद.अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक पूजा पंडाल में एक-एक डस्टबिन उपलब्ध कराया जाएगा ताकि पूजा सामग्री को उचित स्थान पर एकत्रित किया जा सके।
साथ ही, प्रत्येक पंडाल के लिए डेडिकेटेड सफाई मित्र की भी नियुक्ति की गई है, जो नियमित रूप से सफाई कार्य सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने कहा कि नगर परिषद का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण बनाए रखना है, विशेषकर त्योहारी अवसरों पर जब नगर क्षेत्र में जनसमूह की अधिकता होती है। इस अभियान से न केवल पंडाल क्षेत्र स्वच्छ रहेंगे बल्कि शहरवासियों को भी एक स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण मिलेगा। नगर परिषद ने शहरवासियों से अपील की है कि वे पूजा सामग्री को निर्धारित डस्टबिन में ही डालें और स्वच्छता अभियान में सहयोग प्रदान करें।

