वनांचल महाविद्यालय में पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं की हुई मिलन समारोह
झारखण्ड न्यूज24
टंडवा/चतरा
कुन्दन पासवान
सोमवार को वनांचल महाविद्यालय,टंडवा में पूर्व छात्र -छात्राओं का मिलन समारोह आयोजित की गई।सम्मेलन की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. संजय नारायण दास और संचालन पूर्व छात्र रितेश कुमार ने की,इस मिलन समारोह में पूर्व विद्यार्थियों को एक दूसरे से मिलने और कुशल-क्षेम जानने का अवसर प्रदान हुआ। पुराने दिनों की याद कर विद्यार्थी-गण आत्मविभोर हो रहे थे, अत्यंत प्रसन्नचित्त दिख रहे थे। वे शिक्षकों से भी मिलकर उनका कुशल-क्षेम पूछते दिख रहे थे। महाविद्यालय के संदर्भ में खासकर कम्प्यूटर -कक्ष, पुस्तकालय,व्यवस्थित स्मार्ट क्लाश-रुम,सुंदर समृद्ध एवं स्वच्छ महाविद्यालय देखकर वे अत्यंत उत्साहित नज़र आ रहे थे।एक कमी की ओर बार-बार इशारा किया ,वह कमी थी।
महाविद्यालय के लिए बस की,तत्पश्चात् स्मार्ट-कक्ष में,बैठक के क्रम में अपनी-अपनी बात रखने का सबको मौका मिला। महाविद्यालय के विकास के लिए हर-संभव सहयोग करने का आश्वासन दे रहे दिया। इस बैठक में आनंद कुमार,मुकेश कुमार,कृष्ण कुमार भगत,राहुल कुमार, नितेश कुमार,अभिषेक कुमार,रितेश कुमार, बलराम नायक,आशुतोष कु.गुप्ता,अजय कुमार,गोलू कुमार, मनोज कुमार पांडेय, नीलम कुमारी, राजेन्द्र राणा, सुधीर कुमार, विष्णु नायक आदि उपस्थित थे। मौके पर प्रो.नवल-किशोर प्रसाद, डॉ. नवल कुमार, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. सरोज कुमार तिवारी, प्रो. मनोज कुमार सिन्हां, प्रो.मुनेश्वर सिंह,डॉ. प्रमोद कुमार पाठक, प्रो.मनोहर चौबै,डॉ. ज्योति सिन्हां, प्रो.प्रतिमा शरण, प्रो.अनिल राणा,पुस्तकालय अध्यक्षता श्री अनिल महतो प्रो.अशोक कुमार, प्रो.अंसार उल हक, प्रफुल्ल कुमार पांडेय, छोटन राम, विजय राम,युगेश्वर रजक ,बालकृष्ण आदि मैजूद थे।

