Ad image

बरही विधानसभा में अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति की एकदिवसीय कोर कमिटी बैठक सम्पन्न

jharkhandnews024@gmail.com
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now

बरही विधानसभा में अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति की एकदिवसीय कोर कमिटी बैठक सम्पन्न

संवाददाता : बरही

अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति की बरही विधानसभा कोर कमिटी की एकदिवसीय बैठक हाल ही में फूड प्लाजा, बरही में आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य संगठन की मजबूती, समाज में व्याप्त समस्याओं का समाधान और युवाओं को शिक्षित एवं प्रेरित करना था। अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति के अध्यक्ष मो क्यूम ने बैठक को संबोधित करते हुए संगठन की मजबूती पर जोर दिया। उपाध्यक्ष हाजी नकीब खान ने समाज में बढ़ती नशाखोरी और शिक्षा में कमी को दूर करने के लिए पंचायत स्तर पर नियमित बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। 20 सूत्री अध्यक्ष इक़बाल रज़ा ने कहा कि समाज में बढ़ते भेदभाव को समाप्त करना आवश्यक है, तभी किसी मुहिम में सफलता हासिल की जा सकती है। संगठन के पदमा सचिव मो. नईम जावेद ने युवाओं की सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया, ताकि उनकी देख-रेख और मार्गदर्शन सुनिश्चित किया जा सके। अधिवक्ता मो. इम्तियाज अंसारी ने कानून की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी छोटी-मोटी लड़ाई या विवाद को ग्राम पंचायत स्तर पर या थाना में बैठकर सुलझाया जा सकता है।

- Advertisement -

दीनी सलाहकार कारी मुस्ताक अहमद ने बच्चों की शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि दीनी तालीम के साथ-साथ दुनियावी तालीम भी आवश्यक है, तभी समाज से वकील, डॉक्टर, इंजीनियर, IAS/IPS अधिकारी और वैज्ञानिक उत्पन्न हो सकते हैं। मो. अतहर ने सुझाव दिया कि संगठन को बच्चों में बेहतर परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों को पहचान कर पुरस्कार देकर उनके उत्साह को बढ़ावा देना चाहिए। सभी सदस्यों ने एकमत होकर निर्णय लिया कि प्रत्येक माह कोर कमिटी की बैठक नियमित रूप से आयोजित की जाएगी, ताकि विधानसभा क्षेत्र में आने वाली छोटी-बड़ी समस्याओं का सामूहिक रूप से समाधान किया जा सके। बैठक में मो. क्यूम, हाजी नकीब खान, इक़बाल रज़ा, कारी मुस्ताक, मौलाना कफील कैफी, मुखिया प्रतिनिधि मौलाना हेलाल अख्तर, मो. नईम जावेद, अधिवक्ता मो. इम्तियाज अंसारी, शब्बा अहमद, पप्पू खान, नवाब खान, मो. अतहर, मो. ताहिर, मो. अनवर, मो. जमाल, मो. नईम, मो. जमीरउद्दीन, मो. जफरुद्दीन, मो. कलाम और मीडिया प्रभारी तौकीर रजा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *