चंदवारा: बिना रजिस्ट्रेशन धड़ल्ले से चल रहे 200 से अधिक कोचिंग सेंटर
तिलैया डैम में अवैध कोचिंग सेंटर और आवासीय विद्यालय आम लोगों के लिए समस्या बन गए हैं। इनका कोई पंजीकरण नहीं है और मानक भी पूरे नहीं किए जा रहे हैं संचालक
आवाज संवाददाता चंदवारा
मंटु सोनी
चंदवारा प्रखंड अंतर्गत तिलैया डैम स्थित में अवैध रूप से चल रहे कोचिंग सेंटर एवं आवासीय विद्यालय अब आम लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। दिन प्रतिदिन खुल रहे कोचिंग सेंटर का ना तो पंजीयन है और ना ही इन्हें खोलने के लिए मानक को पूरा किया जा रहा है। बावजूद कोचिंग संचालक अभिभावकों से मनमानी फीस वसूल रहे हैं। धड़ल्ले से सैकड़ों कोचिंग सेंटर चल रहे हैं लेकिन संचालित करने के लिए संस्थान का पंजीयन तक नहीं है। कोचिंग सेंटर पर वाहन खड़े करने के लिए पार्किंग व्यवस्था भी नहीं है। ऐसे में कोचिंग सेंटर ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। खास बात यह है कि बिना मानक पूरा किए हुए कई कोचिंग संस्थान संचालक उसे आवासीय विद्यालय का रुप देकर बच्चों के अभिभावकों से उगाही कर रहे हैं, ऐसे में सवाल उठता है अगर इन बगैर पंजीकृत संस्थानों में किसी बच्चे के हाथ कोई घटना या अनहोनी होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। एक अनुमान के मुताबिक प्रखण्ड क्षेत्र में करीब 200 से अधिक कोचिंग सेंटर संचालित है।

