भाजपा ने जीएसटी सुधारों को लेकर हजारीबाग में चलाया जागरूकता अभियान
सड़क पर उतरे सांसद मनीष जायसवाल, प्रचंड धूप में ग्राहकों और दुकानदारों को किया जागरूक
मोदी सरकार ने दिया बचत उत्सव का तोहफ़ा, विकसित भारत के लिए स्वदेशी अपनाना जरूरी : मनीष जायसवाल
संवाददाता : हजारीबाग
त्यौहारों के मौसम से पहले मोदी सरकार द्वारा जीएसटी में किए गए सुधारों के बाद भाजपा हजारीबाग इकाई ने सोमवार को एक जागरूकता अभियान चलाया। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में, हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरे। प्रचंड धूप और गर्मी के बावजूद सांसद सेवा कार्यालय से शुरू हुए इस अभियान के दौरान सांसद मनीष जायसवाल ने दुकानदारों और ग्राहकों दोनों को नई जीएसटी दरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने दुकानदारों से मिलकर नई दरों के अनुरूप सामान बेचने का आग्रह किया। इस दौरान सांसद जायसवाल अपने हाथों में हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी की तख्ती लिए हुए थे और उन्होंने कई दुकानों पर जीएसटी दरें घटाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए स्वदेशी अपनाने से संबंधित फ्लेक्स भी लगवाए।अचानक सड़क पर सांसद को देखकर दुकानदार और ग्राहक दोनों हैरान रह गए। कई लोगों ने सांसद मनीष जायसवाल का स्वागत फूल-मालाओं और मिठाई से किया।
साथ ही उनके साथ सेल्फी भी ली। लोगों ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे जीएसटी सुधारों का पालन करेंगे और स्वदेशी को बढ़ावा देंगे। यह जागरूकता अभियान सांसद सेवा कार्यालय से शुरू होकर झंडा चौक, मेन रोड, पैगोडा चौक, गुरु गोविंद सिंह रोड, कांग्रेस ऑफिस रोड, भगत सिंह चौक और मालवीय मार्ग होते हुए वापस झंडा चौक पर समाप्त हुआ। मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने बचत उत्सव का तोहफ़ा दिया है इसके लिए हम सभी मोदी सरकार को धन्यवाद दे रहें हैं और लोगों से विकसित भारत के लिए स्वदेशी अपनाने का आग्रह भी कर रहें है। मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता, सांसद प्रतिनिधिगण और आवाम भी साथ मौजूद रहें।

