Ad image

बहरागोड़ा के मानुषमुड़िया में बना है अनोखी आकर्षित पूजा पांडाल

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

बहरागोड़ा के मानुषमुड़िया में बना है अनोखी आकर्षित पूजा पांडाल

बहरागोड़ा

मानुषमुड़िया श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी द्वारा इस वर्ष तकरीबन 5 लाख की लागत से एक अनोखी आकर्षित पांडाल आदिम सम्भता से आधुनिक सम्भता पांडाल की थीम से बनाया गया है.इस पंडाल के माध्यम से मनुष्य के जीवन यापन को दिखाया गया है.पंडाल के निर्माण में प्लाइवुड, कांच, लकड़ी, बांस, कपड़ा समेत अन्य सामान का उपयोग हो रहा है.उक्त पांडाल का निर्माण पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिला का रहने वाला प्रदीप नमता उक्त (बिल्लू) और उनकी पूरी टीम के द्वारा किया गया है.बताया गया की पंडाल निर्माण तकरीबन एक महीना से किया जा रहा है।

- Advertisement -

कारीगर बिल्लू नामता पहले पश्चिम बंगाल के कोई जगह पर अपने कला कीर्ति दिखा चुके है। पिछले बार झाड़ग्राम के गिधनी में तकरीबन 15 हजार मिट्टी की हांडी से पांडाल की निर्माण किए थे। पश्चिम बंगाल में अपनी कला कीर्ति दिखने के बाद इस बार मौका था झारखंड में अपने कला कीर्ति से लोगो का दिल जीतने का. मां दुर्गा की 13 फीट की प्रतिमा बनाने में गोपीबल्लवपुर के मूर्तिकार सुबल पात्र अपनी टीम के साथ जुटे हैं. समिति के लोगों ने बताया कि पंडाल की लागत करीब 8 लाख रुपये है. यहां नवमी के दिन हजारों लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया जाता है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *