WhatsApp Group Join Now
मार्खम कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस
हजारीबाग :
स्थानीय मार्खम कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डॉ रूपम कुमारी ने स्वयंसेवकों को 24 सितंबर को एनएसएस की स्थापना दिवस, उद्देश्य एवं महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य “नॉट मी बट यू” हमें निस्वार्थ भाव से सेवा करना सिखाता है ,हमें समाज एवं अन्य लोगों के प्रति विचारशील होना चाहिए, अपने कर्तव्यों के लिए सजग रहना चाहिए, सदैव राष्ट्रहित के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने स्वयंसेवकों से कहा कि सभी के कल्याण के साथ स्वयं का कल्याण जुड़ा होना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षकों में वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ ब्रह्मदेव त्रिवेदी,प्रो अनुभा स्टेफी तिर्की, समेत एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित थे।

