जेवर दुकान में चोरी करते दो आरोपित गिरफ्तार
रामगढ़
मो. शाहीद
रामगढ़ शहर के ब्लॉक कार्यालय के पास एक जेवर दुकान में दो शातिर चोर घुस गए। दोनों ने जेवर खरीदने के बहाने कई जेवरात निकलवाए। इसी दौरान हाथ की सफाई कर कुछ जेवर चुरा लिए। दुकानदार ने उनकी चोरी पकड़ी और स्थानीय लोगों को बुलाकर उन्हें पकड़़ा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कुछ लोगों ने उन चोरों की पिटाई भी की। पुलिस दोनों चोरों को थाने ले गई है। दोनों की पहचान रजरप्पा थाना क्षेत्र के बढकी लारी गांव निवासी जितेंद्र साहू और जरंडीह (बोकारो) निवासी विनोद मंडल के रूप में हुई है। दोनों आरोपितो ने पुलिस को बताया कि वे ब्लॉक के पास स्थित मां ज्वेलर्स दुकान में इसलिए घुसे क्योंकि वहां शाम में काफी भीड भाड़ रहती है। त्योहार के समय में भीड का फायदा उठाकर वे जेवर की चोरी करने वाले थे।

