इनर व्हील क्लब ऑफ रामगढ़ द्वारा जरुरतमंद परिवारों के बीच मच्छरदानियो और ब्लीचिंग पाउडर का वितरण किया
रामगढ़
मो. शाहीद
लगातार भारी वर्षा के कारण वातावरण में नमी और गंदगी से डेंगू, मलेरिया तथा अन्य मच्छर जनित बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है, इन परिस्थितियों को देखते हुए इनर व्हील क्लब ऑफ रामगढ़ ने लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए मानवीय पहल के तहत परिवारों के बीच मच्छरदानियो और ब्लीचिंग पाउडर का वितरण किया। क्लब की सदस्यों ने वहां उपस्थित लोगों को समझाया कि डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया जैसी बीमारियां रोकथाम से ही दूर की जा सकती हैं।मच्छरदानी का प्रयोग रात में अवश्य करें।
घर व आसपास पानी जमा ना होने दे और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव समय-समय पर करें। उन्होंने बताया कि ब्लीचिंग पाउडर के प्रयोग से न केवल मच्छरों के लारवा नष्ट होते हैं,बल्कि गंदगी और बदबू भी कम होती है,जिससे वातावरण स्वच्छ और सुरक्षित बनता है यह छोटे-छोटे प्रयास लोगों के जीवन से गंभीर बीमारियों से बचाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं।
इस मौके पर नमिता श्रॉफ, जनेशा वडेरा, मेघा बगरिया, नीरू साहनी, रंजू अग्रवाल, राजिंदर बुधवाल श्वेता जैन, प्रियंका जैन, अंबाली जैन, हरमीत कौर आदि आए थे।

