उप स्वास्थ्य केंद्र और स्टेडियम का श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने किया शिलान्यास
गोड्डा
दिवाकर कुमार शर्मा
गोड्डा जिले के बसंतराय प्रखंड अंतर्गत राहा पंचायत के कोरियाना हाट में रविवार को उप स्वास्थ्य केंद्र और स्टेडियम का विधिवत शिलान्यास श्रम मंत्री सह गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव ने किया। इस अवसर पर उन्होंने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया। मंत्री यादव ने बताया कि 1 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह उप स्वास्थ्य केंद्र आगामी एक वर्ष के भीतर पूरी तरह तैयार हो जाएगा। इसके बन जाने से स्थानीय ग्रामीणों को इलाज के लिए अब बसंतराय, पथरगामा, महगामा या धोरैया नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह इलाका बॉर्डर एरिया है और यहां पर स्वास्थ्य केंद्र की लंबे समय से जरूरत थी।
यादव ने स्मरण कराते हुए कहा कि जब मैं 10 साल पहले विधायक था, तभी यहां के लोगों को उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण का आश्वासन दिया था। लेकिन भाजपा के विधायक रहते हुए इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ। जैसे ही जनता ने मुझे दोबारा विधायक सह मंत्री बनाया, मैंने तुरंत इस कार्य को प्राथमिकता दी। इसके साथ ही बसंतराय मुख्यालय स्थित स्टेडियम का भी शिलान्यास किया गया। मंत्री यादव ने कहा कि क्षेत्र की जनता कृषि पर आश्रित है, इसलिए किसानों को भी बड़ी सौगात दी जाएगी। “गेरुआ नदी पर चेक डैम का निर्माण कराया जाएगा, जिससे खेतों को समय-समय पर पानी मिलेगा और किसान भरपूर पैदावार कर सकेंगे। अनाज की अच्छी पैदावार से किसान न केवल अपने परिवार का भरण-पोषण करेंगे बल्कि बच्चों की शिक्षा भी सुनिश्चित कर पाएंगे। मौके पर उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए मंत्री यादव ने कहा कि मैं यहां का नेता नहीं हूं, बल्कि यहां का बेटा और भाई हूं। आप सबके सहयोग से ही क्षेत्र का विकास संभव है। शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधि एवं पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

