Ad image

नवरात्रि डांडिया सह प्रथम सावधिक परीक्षा फल वितरण समारोह 2025……….

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

नवरात्रि डांडिया सह प्रथम सावधिक परीक्षा फल वितरण समारोह 2025……….

झारखण्ड न्यूज 24
कुडू
मनोहर ठाकुर

कुडू: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलगी लोहरदगा के प्रांगण में डांडिया सह परीक्षाफल वितरण समारोह आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का प्रारंभ आगत अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्चन से हुआ । इस समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. संजय कुमार, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य सलगी बाबूलाल उरांव,मुखिया सुमित्रा कुमारी, सचिव कृष्णा प्रजापति,पूर्व छात्र बिरेन्द्र भगत उपस्थित थे। आगत अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुशील भारती ने कराया। विद्यालय कि बहनों के द्वारा माँ दुर्गा को समर्पित डांडिया नृत्य के मनमोहक दृश्य ने परिसर को भक्तिमय कर दिया।परीक्षा फल की घोषणा विद्यालय के सचिव कृष्णा प्रजापति ने किया।

- Advertisement -

कक्षा सह प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया -बहनों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ संजय कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों में पांच लक्षण होनी चाहिए काक चेष्टा, बको ध्यानं ,स्वान निद्रा अल्पाहारी ,गृहत्यागी। यह गुण विद्यार्थियों को लक्ष्य प्राप्ति और शैक्षणिक उत्कृष्ट के लिए समर्पित और कुशल बनाते हैं परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने के लिए प्रभावी अध्ययन की आवश्यकता होती है।

विशिष्ट अतिथि ने भी अपने वक्तव्य में कहा कि परीक्षा परिणाम की सफलता की शुभकामना देते हुए निरंतर प्रगति की ओर बढ़ना चाहिए सफलता एक कदम है,मंजिल नहीं आज की उपलब्धि कल की और बड़ी जीत की नींव बनती है ।ऐसा कहकर भैया -बहनों का हौसला बढ़ाया।
वही विद्यालय के सचिव ने कहा की परीक्षा छात्रों का दर्पण होता है। परिणाम चाहे जैसा भी हो गया सीखने और आगे बढ़ने का अवसर है अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाते हैं। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य मनोहर साहू ने किया ।इस परीक्षाफल वितरण को सफलतापूर्वक पूर्ण करने में विद्यालय के सभी आचार्य/दीदी जी एवं कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त हुआ।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *