वाणी कंप्यूटर सेंटर में फाइनल परीक्षा आयोजित
कोडरमा
विजय यादव
झुमरी तिलैया स्थित वाणी कंप्यूटर सेंटर की दूसरी शाखा में कोडरमा और झुमरी तिलैया दोनों शाखा के छात्रों की ADCA, DCA, TALLY और टाइपिंग की फाइनल परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा निरीक्षण का कार्य अमित कुमार पूर्व प्रेसिडेंट रोटरी क्लब एवं LIC अधिकारी और शिक्षक अविनाष कुमार ने किया।
संस्थान निदेशक सतीश कुमार यादव ने बताया कि कुल 40 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें झुमरी तिलैया शाखा से 6 और कोडरमा शाखा से 34 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि हर चार महीने पर परीक्षा आयोजित कर सफल विद्यार्थियों को भारत सरकार से मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। अगला बैच ADCA & DCA का 6 अक्टूबर और TALLY का 10 अक्टूबर से शुरू होगा।
मौके पर शिक्षिका मीना कुमारी, मनीषा कुमारी छात्र/छात्राओं : राहुल कुमार, नीतू कुमारी, मो जैनुल रज्जा, नीति कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, चांदनी कुमारी, ज्योति कुमारी, सुमन कुमारी, सागर कुमार, पूजा कुमारी, युवराज सिंह, अन्नू कुमारी, प्रीति कुमारी, अनीशा कुमारी, आदित्या कुमार, मनीषा कुमारी, सुजीत कुमार, रीता कुमारी, आलोककांत कुमार, सुधीर, रवि, अदनान आदिल, पायल, संजना, खुशबू, अंशु राज इत्यादि मौजूद थे।

