लीला गुरुकुल तुर्कबाद में नवरात्रि पर डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया
झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। तुर्कबाद चौक स्थित लीला गुरुकुल में नवरात्रि उत्सव पर रंगारंग डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। शुरुआत विद्यालय की चेयर वुमन लीलावती देवी एवं निदेशक जितेंद्र प्रसाद के द्वारा माँ दुर्गा की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर गरबा और डांडिया की सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं। बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुत किया जिन्हें उपस्थित सभी लोगों ने खूब सराहा। निदेश जितेंद्र प्रसाद ने इसे नवरात्रि पर्व के उत्सव और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का प्रयास बताया। उन्होंने बच्चों के उत्साह और प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति सम्मान की भावना जागृत होती है। सफल बनाने में शिक्षक कुमार सौरभ पांडेय, अजय चौधरी, प्रेम सागर, शशि वर्णवाल, कुमार राजू, शिक्षिका कुमकुम वर्णवाल, पूजा वर्णवाल, विद्या चौधरी, मनीषा चौधरी समेत अन्य लोग शामिल हैं।

