Ad image

करोंग्राम के दुर्गा मंदिरों में सजी आस्था और आध्यात्मिकता की छटा

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

करोंग्राम के दुर्गा मंदिरों में सजी आस्था और आध्यात्मिकता की छटा

झारखंड न्यूज़ 24
करों, देवघर:-

शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर अनुमंडल के करों प्रखंड के धार्मिक और पौराणिक गांव करोंग्राम स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, दुर्गा मंदिर दे.दे. टोला, आचार्य टोला दुर्गा मंदिर, सिंहवाहिनी मंदिर और कायस्त टोला दुर्गा मंदिर भक्ति और श्रद्धा से सराबोर हो उठे। मंदिरों को रंग-बिरंगे फूलों, झड़ियों और बिजली की जगमग रोशनी से सजाया गया है।

- Advertisement -

सोमवार को सप्तमी तिथि पर पारंपरिक विधि-विधान के साथ पंडित सरोज पुजारी, अरूप औझा, देवब्रत बनर्जी और उत्तम मुखर्जी आदि विद्वान पंडितों ने माता कालरात्रि की पूजा-अर्चना संपन्न कराई। पूजा के दौरान पंडितों ने माँ दुर्गा के अवतार की कथा सुनाई, जिससे श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए।

सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में त्रिगुणमयी माँ कालरात्रि की महिमा का वर्णन करते हुए कहा गया कि जब-जब धर्म की हानि और अधर्म, दुराचार तथा असुरों का प्रकोप बढ़ता है, तब-तब करुणामयी माँ दुर्गा अवतार लेकर अपने भक्तों के दुख दूर करती हैं।

इससे पूर्व गाजे-बाजे, ढाक-ढोल के साथ राजा पोखर से नवपत्रिका डोली निकालकर मंदिरों में मंत्रोच्चारण के बीच स्थापित की गई। इस अनुष्ठान को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

- Advertisement -

पूजा-अर्चना के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर दुर्गा पूजा समितियों के स्वयंसेवक भी सक्रिय रूप से मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *