Ad image

50वीं वर्षगांठ पर ओरिया में भव्यता को निरंतर बरकरार रखते हुए भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 का हुआ आयोजन

jharkhandnews024@gmail.com
5 Min Read
WhatsApp Group Join Now

50वीं वर्षगांठ पर ओरिया में भव्यता को निरंतर बरकरार रखते हुए भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 का हुआ आयोजन

हजारीबाग

शारदीय दुर्गा पूजा के षष्ठी के पावन अवसर देर रात्रि सदर प्रखण्ड स्थित ग्राम ओरिया में सार्वजनिक दुर्गा महासमिति के द्वारा 50वीं वर्षगांठ पर भव्यता को निरंतर बरकरार रखते हुए नवनिर्मित दुर्गा मंडप पूजा पंडाल समिप स्थित मंच पर प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 का भव्य आयोजन हुआ। इसमें वर्तमान वर्ष मैट्रिक, इंटरमीडिएट एवं अन्य विशेष क्षेत्रों में अव्वल एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों को महासमिति द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह् सप्रेम भेंटकर सम्मानित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मुफ्फसिल थाना प्रभारी रौशन कुमार बर्णवाल, इंटर साइंस काॅलेज के प्राचार्य बसंत झा, सदर प्रखण्ड के उपप्रमुख गोविन्द सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में आचार्य रामनिवास दूबे एवं रवि प्रकाश ने शामिल होकर सभी अभ्यर्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह् देकर हौसला अफ़ज़ाई किया एवं उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही स्वर्णिम भविष्य की अभ्यर्थियों को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अतिथियों ने पूजा पंडाल में जाकर जगजननी माँ दुर्गा के समक्ष माथा टेका एवं सभी की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। इससे पहले महासमिति के सदस्यों ने चुनरी देकर स्वागत व अभिनंदन किया। इस दौरान अभ्यर्थियों को विशेष सम्मान के साथ नवाजा गया। मंच संचालन अभय शंकर पासवान ने किया। मुख्य अतिथि मुफ्फसिल थाना प्रभारी रौशन कुमार बर्णवाल ने कहा कि आज के इस समारोह में आकर मुझे अत्यंत हर्ष हो रहा है। प्रतिभाओं को सम्मानित करना उनके लिए प्रोत्साहन के साथ समाज के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। मैं महासमिति को इस भव्य आयोजन और समाज में सकारात्मक ऊर्जा भरने के लिए धन्यवाद देता हूँ। साथ ही, सभी सम्मानित छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूँ। इंटर साइंस कॉलेज के प्राचार्य बसंत झा ने कहा कि आज हम जिन छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर रहे हैं, वे हमारे समाज का भविष्य हैं।

- Advertisement -

 

इनकी मेहनत, लगन और सफलता हमें यह विश्वास दिलाती है कि अगर सही मार्गदर्शन और प्रेरणा मिले, तो ग्रामीण क्षेत्र के छात्र भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन कर सकते हैं। मैं सभी प्रतिभागियों को बधाई देता हूँ और उन्हें आगे भी निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं देता हूँ। सदर प्रखण्ड के उपप्रमुख गोविन्द सिंह ने कहा कि पचास वर्षों से महासमिति द्वारा जो सामाजिक और सांस्कृतिक कार्य किए जा रहे हैं, वे प्रशंसनीय हैं। आज के इस प्रतिभा सम्मान समारोह के माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा मिल रहा है, युवा वर्ग में प्रतिस्पर्धात्मक भावना भी जागृत हो रही है। मैं सभी प्रतिभाओं को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूँ और आशा करता हूँ कि वे अपने क्षेत्र, जिला और राज्य का नाम रोशन करें। आचार्य रामनिवास दूबे ने कहा कि महासमिति द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार का आयोजन कर युवाओं को सम्मानित करना अत्यंत सराहनीय प्रयास है। इससे प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है, सकारात्मक वातावरण भी तैयार होता है, जहाँ हर छात्र आगे बढ़ने की प्रेरणा पाता है। उन्होंने सभी सम्मानित विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि वे शिक्षा, संस्कार और सेवा भाव को कभी न छोड़ें, यही हमारे समाज की असली पूंजी है। मुख्य रूप से सार्वजनिक दुर्गा पूजा के अध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष बासुदेव साव, सचिव उमेश पासवान, उपसचिव हरीश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान, उप कोषाध्यक्ष हरेन्द्र गुप्ता उर्फ राहुल, संयुक्त सचिव रितेश कुमार सिन्हा, आचार्य संतोष पांडे, पूजा प्रभारी अभय शंकर पासवान, राजेन्द्र शर्मा, शैलेश पासवान, आशीष कुमार, राजेश कुमार दास, मीडिया प्रभारी विजय यादव, संरक्षक कौलेश्वर साव, दिलीप पासवान, शम्भू गोप, जीतु यादव, बबलू यादव, राजदीप कुमार, रंजीत यादव, निरंजन यादव, उमेश पासवान, गिरजा पासवान, संजय पासवान, मानकी साव, रवि पासवान, विजय साव, सुधीर यादव, बालेश्वर साव, उदय शंकर पासवान, कुंजलाल गोप, प्रेम कुमार, गोविन्द यादव, हीरालाल कुमार, व्यवस्थापक बालेश्वर साव, गोविन्द यादव, कुंजलाल गोप, मानकी साव, रंजीत यादव, बादल पासवान, मनोरंजन मंत्री गणपति, मोहन साव, कुंजलाल गोप, महेश साव, कीर्तन मंडली के सदस्यगण, विनय यादव, जयपाल यादव, नारायण यादव, बबलू पासवान, बादल कुमार, आलोक कुमार, सुरेश साव, सुरेश यादव, दीपक कुमार, मोहन साव, राजेश रविदास सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *