बरही में मां दुर्गा का खुला पट्ट, दिखा श्रद्धा और उत्साह का संगम
बरही
शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर बरही प्रखंड के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में मां दुर्गा के पट्ट खोलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मां के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा और पूरे क्षेत्र में भक्ति एवं उत्साह का माहौल दिखाई दिया। बरही के धनबाद रोड, गया रोड, पटना रोड, रसोइया धमना, करियातपुर, बरसोत, विजैया में इस बार आकर्षक और भव्य पूजा पंडालों का निर्माण किया गया है। इनमें विजैया, गया रोड, करियातपुर, पटना रोड और धनबाद रोड स्थित पंडाल विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, जहाँ मां दुर्गा की प्रतिमा को विशेष सजावट और रोशनी से अलंकृत किया गया है। पंडालों में मां दुर्गा की अलौकिक प्रतिमा का दर्शन कर श्रद्धालु भक्ति भाव में सराबोर नजर आए। बच्चे, युवा और महिलाएँ पारंपरिक परिधानों में मां की आराधना करते दिखे। वहीं, ढोल-नगाड़ों और देवी गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

