Ad image

अमृतसर से पाकिस्तान की नापाक साजिश का पर्दाफाश, त्योहारों के बीच पंजाब बना युद्धभूमि

3 Min Read
WhatsApp Group Join Now

अमृतसर-

 

- Advertisement -

सीमा पार से चल रही पाकिस्तान की नापाक चालें अब और खुलकर सामने आ रही हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और अब त्योहारों के मौसम में पंजाब का माहौल बिगाड़ने की फिराक में है। खुफिया रिपोर्ट ने पूरे राज्य को हिला दिया है आईएसआई लगातार ड्रग्स और हथियारों की खेप पंजाब में धकेल रहा है ताकि राज्य को खून और बारूद की आग में झोंका जा सके।

 

 

- Advertisement -

 

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने अमृतसर में खुलासा करते हुए कहा कि पाकिस्तान की धरती से भेजे जा रहे हथियारों और ड्रग्स का मकसद साफ है युवाओं को बर्बाद करना और पंजाब की शांति को तहस-नहस करना।

 

 

- Advertisement -

 

सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि सिर्फ सितंबर में ही 77 पिस्तौलें पाकिस्तान से पंजाब पहुंचाई गईं, जिनमें अमृतसर से 29, फिरोज़पुर से 27 और फाजिल्का से 21 बरामद की गईं। सवाल यह है‌ त्योहारों की रौनक में पाकिस्तान कौन-सी तबाही की स्क्रिप्ट लिखना चाहता है?

 

 

 

डीजीपी यादव ने साफ कहा

 

पाकिस्तान अब नशे और हथियारों का ज़हर एक साथ घोलकर पंजाब को तबाह करने की योजना बना रहा है। लेकिन हम उसे कभी कामयाब नहीं होने देंगे।

 

 

त्योहारों से पहले पंजाब को किले में तब्दील कर दिया गया है। राज्य में 57 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं, जिनमें बीएसएफ की 7 कंपनियां सीमा पर और 50 कंपनियां पंजाब पुलिस की हर जिले में मौजूद हैं। पठानकोट समेत कई जगहों पर संदिग्ध घुसपैठ ठिकानों का भी भंडाफोड़ किया गया है।

 

 

 

नशे के खिलाफ युद्ध 

 

1 मार्च 2025 से अब तक 20,414 केस दर्ज,

31,177 गिरफ्तारियां, और 1,342 किलो हेरोइन जब्त।

 

डीजीपी ने यह भी बताया कि पिछले साल में 88 आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है। हाल ही में बब्बर खालसा के दुर्दांत आतंकी पिंडी को यूएई से गिरफ्तार कर भारत लाया गया है।

 

 

त्योहारों की रौशनी के बीच पंजाब इस वक्त हाई-अलर्ट पर है। हर थाने, हर चौकी और हर नाके पर नज़रें तेज़ हैं। पंजाब पुलिस और बीएसएफ ने ऐलान कर दिया है नशे और हथियारों की इस जंग में पाकिस्तान की हर नापाक कोशिश को नेस्तनाबूद कर देंगे।

Share This Article
राज्य प्रमुख
Follow:
हंसराज चौरसिया स्वतंत्र स्तंभकार और पत्रकार हैं, जो 2017 से सक्रिय रूप से पत्रकारिता में कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी शुरुआत स्वतंत्र प्रभात से की और वर्तमान में झारखंड दर्शन, खबर मन्त्र, स्वतंत्र प्रभात, अमर भास्कर, झारखंड न्यूज़24 और क्राफ्ट समाचार में स्वतंत्र लेखन कर रहे हैं। साथ ही झारखंड न्यूज़24 में राज्य प्रमुख की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। रांची विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में स्नातकोत्तर (2024–26) कर रहे हंसराज का मानना है कि पत्रकारिता केवल पेशा नहीं, बल्कि समाज की आवाज़ को व्यवस्था तक पहुंचाने का सार्वजनिक दायित्व है। उन्होंने राजनीतिक संवाद और मीडिया प्रचार में भी अनुभव हासिल किया है। हजारीबाग ज़िले के बरगड्डा गाँव से आने वाले हंसराज वर्तमान में रांची में रहते हैं और लगातार सामाजिक न्याय, लोकतांत्रिक विमर्श और जन मुद्दों पर लिख रहे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *