Ad image

झारखंड में रोजगार की बाढ़, स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में 400 नई भर्तियाँ, संविदा कर्मियों को स्थायी, 300 पदाधिकारियों को प्रोन्नति

1 Min Read
WhatsApp Group Join Now

रांची-

झारखंड के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक ने मार्च 2026 तक 400 खाली पदों पर बहाली करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही बैंक में कार्यरत करीब 300 कर्मियों और पदाधिकारियों को प्रोन्नति दी जाएगी। वहीं, लंबे समय से संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों को भी स्थायी किया जाएगा, जिससे बैंक में करियर बनाने वालों के लिए सुनहरा अवसर पैदा हो गया है।

- Advertisement -

बैंक की चेयरमैन विभा सिंह ने बताया कि बोर्ड से इस योजना को मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि बैंक की वित्तीय स्थिति में पिछले कुछ वर्षों में जबरदस्त सुधार हुआ है। वर्ष 2022-23 में बैंक 90 करोड़ रुपये के घाटे में था और सकल एनपीए 52% तक पहुंच गया था। आज स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है सकल एनपीए घटकर 9% और शुद्ध एनपीए सिर्फ 3% रह गया है।

विभा सिंह ने यह भी बताया कि बैंक ने पहली बार 28 करोड़ रुपये आयकर का भुगतान किया है। वर्तमान में बैंक के 16 लाख खाताधारी हैं और इसका कारोबार साढ़े चार हजार करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।

Share This Article
राज्य प्रमुख
Follow:
हंसराज चौरसिया स्वतंत्र स्तंभकार और पत्रकार हैं, जो 2017 से सक्रिय रूप से पत्रकारिता में कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी शुरुआत स्वतंत्र प्रभात से की और वर्तमान में झारखंड दर्शन, खबर मन्त्र, स्वतंत्र प्रभात, अमर भास्कर, झारखंड न्यूज़24 और क्राफ्ट समाचार में स्वतंत्र लेखन कर रहे हैं। साथ ही झारखंड न्यूज़24 में राज्य प्रमुख की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। रांची विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में स्नातकोत्तर (2024–26) कर रहे हंसराज का मानना है कि पत्रकारिता केवल पेशा नहीं, बल्कि समाज की आवाज़ को व्यवस्था तक पहुंचाने का सार्वजनिक दायित्व है। उन्होंने राजनीतिक संवाद और मीडिया प्रचार में भी अनुभव हासिल किया है। हजारीबाग ज़िले के बरगड्डा गाँव से आने वाले हंसराज वर्तमान में रांची में रहते हैं और लगातार सामाजिक न्याय, लोकतांत्रिक विमर्श और जन मुद्दों पर लिख रहे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *