ब्रेकिंग न्यूज़: गोमिया की युवा मुखिया सपना कुमारी रहस्यमय तरीके से लापता, इलाके में पसरा सन्नाटा
गोमिया-
बोकारो जिलें के गोमिया प्रखंड की सबसे कम उम्र की मुखिया सपना कुमारी के अचानक लापता होने ने पूरे इलाके को चौंका दिया है। 02 अक्टूबर दोपहर जब सपना कुमारी अपने घर से निकलीं, किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह मुलाकात इस तरह रहस्य में बदल जाएगी। अब तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है।

परिजन और पड़ोसी हर जगह तलाश में जुटे, लेकिन हर प्रयास बेकार साबित हुआ। उनके पति आशीष कुमार ने गोमिया थाना को सूचित किया, और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की है। लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा।
सपना कुमारी पलिहारी गुरुडीह पंचायत की मुखिया हैं और 2022 में पहली बार चुनाव जीतकर इस पद पर आई थीं। उनकी सक्रियता और जनसेवा की वजह से वे इलाके में बहुत लोकप्रिय हैं। ऐसे में उनका अचानक लापता होना न केवल परिवार बल्कि पूरे इलाके के लिए चौंकाने वाला और रहस्यमय है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई जनप्रतिनिधि बिना किसी पूर्व सूचना या संकेत के अचानक लापता हो जाए। कुछ लोग इसे सियासी साजिश तो कुछ लोग इसे अज्ञात कारणों वाली रहस्यमयी घटना मान रहे हैं।
पुलिस ने आसपास के सभी गांवों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। गोमिया थाना के अधिकारी भी इस मामले को लेकर चिंतित हैं और कह रहे हैं कि हम किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं कर रहे हैं।

