नितिन चौबे को झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि
कोडरमा।
झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन कोडरमा इकाई ने शनिवार को छावड़ा होटल झुमरीतिलैया में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर बीएसपीएस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव सह छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष स्व नितिन चौबे की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में वरीय पत्रकार व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीश सलूजा और जेजेए के जिला अध्यक्ष कुमार रमेशम ने स्व चौबे के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि दिवंगत पत्रकार नितिन चौबे ने संघ में राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के पद पर दायित्वों का निर्वहन करते हुए संगठन को खंडित करने के प्रयास को विफल बनाया। उन्होंने संघ को छत्तीसगढ़ में बहुत ही कम समय में स्थापित किया।
पत्रकारिता के सम्मान को अपने शब्दों और संघर्ष से रोशन करने वाले साथी नितिन चौबे को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर हम उन्हें स्मरण करते हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजीव समीर, जिला सचिव अनिल सिंह ने कहा कि स्व नितिन चौबे पत्रकारों के लिए हृदय से समर्पित थे। उनकी कमी हमें हमेशा खेलेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से संजीव समीर, कुमार रमेशम, जगदीश सलूजा, अनिल सिंह, जय कांत कुमार, विजय वर्णवाल, मंटू सोनी, नितिन मिश्रा, विजय कुमार, रामकुमार मुख्य रूप से शामिल हुए।

