गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार ने अपने क्षेत्र वासियों के प्रति आभार व्यक्त किया
झारखंड न्यूज़ 24 कुलदीप कुमार गोमिया
गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत इस वर्ष कुल 12 स्थानों पर दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया गया था। माँ दुर्गा की भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत इस पर्व का समापन आज शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से मूर्ति विसर्जन के साथ संपन्न होने पर गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार ने अपने क्षेत्र वासियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि
यह सब सम्भव हो पाया है सभी पूजा समिति, स्थानीय प्रशासन, पत्रकार बंधुओं तथा आमजन के सहयोग से। सभी ने नियम-कानून और विधि-व्यवस्था का पालन करते हुए इस पावन पर्व को भाईचारे और आपसी सौहार्द के साथ संपन्न किया। गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी इसी तरह से आपसी सहयोग और भाईचारे से क्षेत्र की जनता सभी त्योहारों को शांति प्रेम और आनंद के साथ मानते रहेंगे, जिससे हमारी राष्ट्रीय एकता और अखंडता कायम रहे।
मैं, थाना प्रभारी, गोमिया थाना, अपनी ओर से आप सभी श्रद्धालुजनों, पूजा समितियों एवं क्षेत्रवासियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। आपका यह सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।
आशा है कि आगे भी इसी तरह आपसी सहयोग और भाईचारे से हम सभी त्योहारों को शांति, प्रेम और आनंद के साथ मनाते रहेंगे।

