ढूंडीबाग बाजार में भीषण आग, आधा दर्जन दुकानें जलकर खाक — मौके पर पहुँची पाँच दमकल गाड़ियाँ
पप्पू वर्मा, बोकारो
बोकारो : शहर के व्यस्त ढूंडीबाग बाजार में शनिवार की सुबह भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आधा दर्जन से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं। गोदरेज, फोटो फ्रेमिंग, वेल्डिंग और फर्नीचर की दुकानों सहित कई वाहन भी आग की चपेट में आ गए।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पाँच दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे।
आग लगने के कारण बाजार की सड़क पर लंबा जाम लग गया और सैकड़ों लोग दुकान से सामान निकालने में जुट गए। पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि वे दुकान में ही थे जब अचानक आग की लपटें उठने लगीं। उन्होंने बताया कि करीब 20 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
फायर अधिकारी ने बताया कि आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। समय रहते दमकल की गाड़ियाँ पहुँच गईं, वरना आसपास की दर्जनों दुकानें इसकी चपेट में आ सकती थीं।

